+91 620 135 2256     Kishanganj, Bihar

Inter Coaching Center fest

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रयाण फाउंडेशन द्वारा मजगामा पंचायत के तमाम कोचिंग सेंटर के बीच सीमांचल पब्लिक स्कूल में 8, 9 और 10 के विद्यार्थियों के लिए स्पीच, क्विज और तराना का कोम्पाटिशन (प्रतियोगिता का कार्यक्रम) रखा गया है ताकि बच्चे अपने कला को प्रकाश कर सकें, लिहाजा तमाम विद्यार्थियों से अनुरोध है कि इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ के भाग ले और इस कार्यक्रम को सफल बनाने सम्पूर्ण सहयोग करें।
अन्य लोगों से भी निवेदन है कि हमारे इस कार्यक्रम में तशरीफ़ लाए और हमारी टीम को धन्यवाद कहना का अवसर प्रदान करें।

Leave a Reply